साक्ष्यों की जांच कर प्राथमिकता पर बनाएं गौड़ जाति के लोगो का प्रमाण पत्र : संजीव कुमार गौड़

मिर्जापुर : प्रदेश के राज्यमंत्री, समाज कल्याण और अनुसूचित जन जाति कल्याण विभाग के संजीव कुमार गौड़ ने शुक्रवार को विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह और तहसील मड़िहान, चुनार एवं लालगंज के उप जिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों के साथ बैठक की। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे।

समीक्षा के दौरान मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से कहा कि गौड़ जाति के लोगों को प्रमाण पत्र बनाए जाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि तहसील मड़िहान, राजगढ़ और चुनार क्षेत्र में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिनके कारण वहां के लोग विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं।

मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि गौड़ जाति के लोगों द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों का सत्यापन करते हुए प्रमाण पत्र जारी किया जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से इधर-उधर न भटकना पड़े और वे योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

इसके बाद मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने निर्माणाधीन राज्य विन्ध्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और वहां की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद मंत्री सोनभद्र के लिए प्रस्थान कर गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर