राजस्थान में मकर संक्रांति का धूमधाम से आयोजन: जयपुर में छतों पर पतंगबाजी का उत्साह

राजस्थान में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही युवा पतंगबाजी कर रहे है। आसमान में धीरे-धीरे सभी तरह के रंग भरना शुरू हो गया है। छतों पर लोगों की चहल-पहल और पतंगबाजी का उत्साह देखने लायक है। डीजे लगाकर युवा ‘ये काटा, वो मारा’ का शाेर रहे हैं।

संक्रांति के दिन दान-पुण्य का महत्व हाेने के कारण लोग गौशाला पहुंचकर गायों काे चारा खिला रहे हैं। अपने-अपने आराध्य के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे है।

जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है।

इस अवसर पर गोविंद देव मंदिर में ठाकुरजी ने सोने की पतंग उड़ाई, राधा रानी ने चरखी थामी। पंतगबाजी से पहले दर्शन करने आए भक्तों ने गीतों पर डांस भी किया और गोविंद देव को पतंग उड़ाने के लिए आमंत्रित किया।

मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी को लेकर पशुपालन विभाग ने पक्षियों की सुरक्षा को लेकर मदद के लिए जगह-जगह शिविर लगाए हैं। प्रशासन और निजी संस्थाओं की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। घायल पक्षियों के इलाज के लिए डॉक्टर के नंबर 9829022027 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 9982128692, 8290511518 और 9414378130 जारी कर दिए गए हैं। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से भी पक्षियों के इलाज के लिए हेल्पलाइन नंबर 0141- 2742181 जारी कर दिया गया है।

जयपुर के जलमहल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ जनप्रतिनिधियों ने पतंग उड़ाई। चौमूं पैलेस में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, परेश रावल ने खूब पेंच लड़ाए। दोनों एक्टर ‘भूत बंगला’ फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर आए हुए हैं।

शहर की छतों पर लोगों की चहल-पहल और पतंगबाजी का उत्साह देखने लायक है। रंग-बिरंगी पतंगों से सजे आसमान और धुनों की गूंज के बीच पतंगबाजी का शोर हर गली में सुनाई दे रहा है। इससे पहले सुबह-सुबह लोग मंदिर और गौशालाओं में गए। गायों को चारा खिलाया और अपने ईष्टदेव के दर्शन किए।

इस साल भी परकोटे की गलियों और बाजारों में पतंग और मांझे की खरीदारी देर रात तक जोरों पर रही।नीमकाथाना में मकर संक्रांति पर विधायक सुरेश मोदी की ओर से क्षेत्र में नीमकाथाना जिला वापस करो लिखी पतंगों का वितरण किया। विधायक ने 50 हजार पतंग बांटने का दावा किया।

इस वर्ष भी जयपुर के सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय के समय (1835-1880) की विभिन्न प्रकार की चरखियों के साथ तितली के आकार की एक बड़ी पतंग ‘तुक्कल’ प्रदर्शित की गई। यह पतंग पर्यटकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

इस वर्ष भी जयपुर के सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय के समय (1835-1880) की विभिन्न प्रकार की चरखियों के साथ तितली के आकार की एक बड़ी पतंग ‘तुक्कल’ प्रदर्शित की गई। यह पतंग पर्यटकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर