सुलतानपुर। जनपद के मशहूर पौराणिक स्थल सीताकुंड घाट पर शनिवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भोर से ही स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं का सीता कुंड धाम पहुंचना एवं आदि गंगा मां गोमती की धारा में स्नान करना आरंभ हो गया था। जो 11.00 बजे तक चलता रहा। आए हुए श्रद्धालुओं ने यथासंभव खिचड़ी, गुड़ का लड्डू, तिल का लड्डू, ऊनी वस्त्र आदि का दान करके अपने परिवार की, शुभचिंतकों व प्रदेश एवं देश की खुशहाली की कामना की। गोमती मित्र मंडल परिवार भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मौजूद रहा। जिसमे विशेष रुप से प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान, वरिष्ठ पदाधिकारी डा0 कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, राजेश पाठक, अजय प्रताप सिंह, बिपिन सोनी, सेनजीत कसौधन दाऊ, युवा मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा, सोनू सिंह, तेजस्व पाण्डेय, अर्जुन यादव, राज मिश्रा आदि रहे।
उधर मकर संक्रान्ति व सैनिक दिवस के उपलक्ष में ‘सैनिकों के सम्मान में-युवा मैदान में’ नारे के साथ शनिवार को कटका क्लब के बैनर तले कटका खानपुर में चौपाई राय पुरवा, खत्री, राहगीरों को युवा और परिवारों को केले का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप् में राजू मिश्र रहे। इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी सौरभ मिश्र ने कहा कि 15 जनवरी का दिन भारत के लिए अहम दिन होता है। हर साल इस दिन को भारतीय सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन भारत के गौरव को बढ़ाने और सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों के सम्मान का दिन होता है। इस साल भारत का 74 वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। 15 जनवरी को नई दिल्ली और सभी सेना मुख्यालयों पर सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस मौके पर देश थल सेना की वीरता, उनके शौर्य और कुर्बानियों को याद करता है। लेकिन सवाल ये हैं कि 15 जनवरी को ही भारतीय सेना दिवस क्यों मनाया जाता है? ये दिन भारतीय सेना और भारत के इतिहास के लिए खास कैसे है? दरअसल भारतीय सेना दिवस फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है। तो वही उपस्थित तुसार वर्मा ने कहा कि हमारे देश में सभी त्योहारों का अपना एक विशेष महत्त्व है और इन्हें मनाने का तरीका भी अलग -अलग है.। नए साल के पहले महीने जनवरी में मकर संक्रांति के महा पर्वों की शुरुआत होती है.। किसी न किसी रूप में लोग अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व मनाते हैं।. इस मौके पर उपस्थित सोनू यादव, अमन वर्मा, सुधीर यादव, लाल जी शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ : गृह मंत्री अमित शाह और किरण रिजजू आज संगम में लगाएंगे डुबकी
धर्म, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
अमित शाह आज संगम में डुबकी लगा महाकुंभ का पुण्य करेंगे अर्जित, जानें पूरा कार्यक्रम
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर नगर अध्यक्ष ने दिया नगर वासियों को सौगात
उत्तरप्रदेश, महराजगंज