स्पेन में भीषण रेल हादसा: दो हाई-स्पीड ट्रेनें टकराईं, 21 की मौत, 73 घायल….देखें VIDEO
Dainik Bhaskar
मैड्रिड: स्पेन के दक्षिणी हिस्से में रविवार शाम एक भीषण रेल हादसा हो गया, जिसमें अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह दुर्घटना कॉर्डोबा शहर के पास अदमूज इलाके में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर के कारण हुई।
जानकारी के मुताबिक, मलागा से राजधानी मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई, तभी विपरीत दिशा से मैड्रिड से हुएल्वा जा रही दूसरी ट्रेन उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।
अंडालूसिया प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैन्ज ने बताया कि ट्रेन में करीब 300 यात्री सवार थे। उन्होंने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे में घायल 73 यात्रियों को इलाज के लिए छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।
स्थानीय लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ
क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा प्रमुख मारिया बेलेन मोया रोजास ने बताया कि हादसा ऐसे दुर्गम इलाके में हुआ, जहां पहुंचना बेहद मुश्किल था। इससे राहत कार्यों में दिक्कतें आईं, लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थिति को संभालने में मदद मिली। स्थानीय नागरिक घटनास्थल पर कंबल और पानी जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध करा रहे हैं।
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर हादसे को लेकर गहरी चिंता जताई है। वहीं स्पेन की रेलवे अवसंरचना एजेंसी ADIF ने बताया कि हादसे के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच ट्रेन सेवाएं सोमवार को बंद रहेंगी।