गुजरात में बड़ा आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त: ISIS से जुड़े 3 आतंकी गिरफ्तार…जानें किस संगठन से कनेक्शन?

गुजरात ATS और केंद्रीय एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त कार्रवाई में ISIS से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। एजेंसियों की इन संदिग्धों पर पिछले एक वर्ष से लगातार निगरानी थी। इनपुट मिला था कि ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे। समय रहते गिरफ्तारी होने से उनकी योजना को नाकाम कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ISIS के दो अलग-अलग मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं। जांच में यह जानकारी भी सामने आई है कि वे गुजरात एक खास उद्देश्य से आए थे।

गुजरात में कदम रखते ही दबोचे गए आरोपी

खुफिया एजेंसियों को पहले ही सूचना मिल गई थी कि संदिग्ध जल्द ही गुजरात पहुंचने वाले हैं। इसके बाद ATS ने राज्य में कड़ा सुरक्षा घेरा तैयार किया। जैसे ही तीनों आतंकी गुजरात में दाखिल हुए, ATS की टीम ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया। एजेंसियों के अनुसार, वे किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे।

हथियार बदलने के मिशन पर आए थे आतंकी

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों के गुजरात आने का मकसद हथियार बदलना था। वे यहां से हथियार लेकर अन्य राज्यों में जाने की योजना बना रहे थे। ATS का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से एक बड़ी आतंकी साजिश को रोका गया है।

राजस्थान में भी हुई थी कार्रवाई

इसी सिलसिले में इससे पहले राजस्थान ATS ने भी बड़ी कार्रवाई की थी। सांचौर के मौलवी ओसामा उमर को गिरफ्तार किया गया था, जिसका संबंध अफगानिस्तान स्थित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से बताया गया। ओसामा पिछले चार वर्षों से संगठन के शीर्ष कमांडर के संपर्क में था।
ATS ने चार दिन की पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया। उसके साथ पकड़े गए चार संदिग्धों पर भी ओसामा द्वारा आतंकी संगठन से जुड़ने का दबाव बनाने का आरोप है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें