
गुजरात की राजनीति में हलचल मचाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के आवास पर हुई अहम बैठक के बाद गुजरात सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि मंत्रियों ने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंप दिए हैं, जिन्हें अब राज्यपाल के पास भेजा जाएगा।
बैठक में हुआ बड़ा फैसला
गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के घर पर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी मंत्री सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे। दिलचस्प बात यह रही कि मुख्यमंत्री ने स्वयं मंत्रियों से इस्तीफा नहीं मांगा, बल्कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष से शुरू हुआ इस्तीफों का सिलसिला
सबसे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने इस्तीफा दिया। इसके बाद एक-एक कर सभी मंत्रियों ने अपने त्यागपत्र सौंप दिए। बताया जा रहा है कि यह कदम आगामी मंत्रिमंडल विस्तार और नई टीम के गठन की तैयारी का हिस्सा है।
नया मंत्रिमंडल कल लेगा शपथ
नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित किया जाएगा। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि भूपेंद्र पटेल की नई टीम में कौन-कौन शामिल होंगे।
इस्तीफा देने वाले मंत्रियों की सूची
- कनुभाई देसाई – वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल्स (पारडी)
- बलवंतसिंह राजपूत – उद्योग, श्रम व रोजगार (सिद्धपुर)
- ऋषिकेश पटेल – स्वास्थ्य, परिवार कल्याण व उच्च शिक्षा (विसनगर)
- राघवजी पटेल – कृषि, पशुपालन व मत्स्य विभाग (जामनगर ग्रामीण)
- कुंवरजीभाई बावलिया – जल आपूर्ति व सिविल सप्लाई (जसदन)
- भानुबेन बाबरिया – सामाजिक न्याय व महिला एवं बाल विकास (राजकोट ग्रामीण)
- मुलुभाई बेरा – पर्यटन, वन व पर्यावरण (खंभालिया)
- कुबेर डिंडोर – शिक्षा व जनजातीय विकास (संतरामपुर ST)
- नरेश पटेल – गणदेवी
- बच्चूभाई खबाद – देवगढ़ बारिया
- परषोत्तम सोलंकी – भावनगर ग्रामीण
- हर्ष सांघवी – मजूरा
- जगदीश विश्वकर्मा – निकोल
- मुकेश ज़िनाभाई पटेल – ओलपाड
- कुंवाजीभाई हलपति – मांडवी (ST)
- भिकुभाई परमार – मोडासा