हलियापुर पशु अस्पताल में बड़ा घोटाला! चार बोरी दवाएं झाड़ियों में मिलीं, गांवों में नहीं हुआ पशुओं का टीकाकरण

सुलतानपुर। हलियापुर पशु अस्पताल में लापरवाही और भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। पशुओं के इलाज और टीकाकरण के लिए आई लाखों रुपये की सरकारी दवाएं झाड़ियों में फेंकी मिलीं।

जबकि क्षेत्र के दर्जनों गांवों में एक भी पशु को टीका नहीं लगाया गया। मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और विभागीय जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।जानकारी के अनुसार, हलियापुर पशु अस्पताल में सरकार की ओर से खुरपका-मुंहपका, गला घोंटू, लंपी जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए इंजेक्शन और दवाएं भेजी गई थीं।

लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों द्वारा फील्ड वर्क से बचने के लिए इन दवाओं को खेतों और झाड़ियों में फेंक दिया गया।स्थानीय लोगों और पत्रकारों ने जब पड़ताल की तो अस्पताल के पास झाड़ियों में चार बोरी दवाएं मिलीं। इन दवाओं की वैधता वर्ष 2025 और 2026 तक की थी। यह भी सामने आया कि अस्पताल का रजिस्टर फर्जी तरीके से मेंटेन किया जा रहा था, जबकि मौके पर कोई टीकाकरण कार्य नहीं हुआ था।अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रमोद अग्रहरि, जो धनपतगंज में तैनात हैं और हलियापुर का भी चार्ज संभाल रहे हैं, तथा कर्मचारी धीरेंद्र प्रताप पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने ही दवाओं को बोरी में भरकर एक निजी व्यक्ति के जरिए फेंकवा दिया। सूत्रों के मुताबिक, इन दवाओं को गड्ढा खोदकर नष्ट करने की योजना थी, लेकिन मामला पत्रकारों की भनक लगने से उजागर हो गया।

जब पत्रकार मौके पर पहुंचे तो दवाओं की बोरी झाड़ियों में पड़ी मिली और अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। सफाई कर्मी अलगू के अलावा कोई स्टाफ नहीं मिला। वहीं किसान दिनेश प्रताप सिंह उर्फ मंटू, रणविजय सिंह, प्रहलाद सिंह सहित कई पशुपालक सुबह से दवा के इंतजार में अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन दोपहर तक कोई चिकित्सक नहीं आया।पशुपालकों ने बताया कि उनके जानवर कई दिनों से बीमार हैं, लेकिन अस्पताल में न तो दवा मिलती है और न ही डॉक्टर मिलते हैं।इस संबंध में जब पशुधन प्रसार अधिकारी धीरेंद्र प्रताप से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें दवाओं के फेंके जाने की कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े : एक और जेन-जी आंदोलन! युवाओं के समर्थन में उतरे सैनिक, प्रदर्शनकारियों ने संभाला ऐतिहासिक ‘13 मई चौक’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें