हरियाणा कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल संभव, दिल्ली में 7 दिग्गज नेताओं से वन-टू-वन चर्चा

हरियाणा कांग्रेस में संगठन को लेकर जारी मंथन के बीच आज प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को नई दिल्ली तलब किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर जिलाध्यक्षों की फाइनल सूची पर वन टू वन चर्चा करेंगे।

इस अहम बैठक में नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा और उसके आधार पर तैयार की गई पूरी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सौंपी जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में राहुल गांधी के शामिल होने की भी संभावना है।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व पहले जिलाध्यक्षों की सूची जारी करेगा, इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता के चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। फिलहाल, हरियाणा कांग्रेस की कमान चौधरी उदयभान के पास है, लेकिन उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में पार्टी में नए चेहरों को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन