
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल किया गया है, विस्तृत विचार विमर्श करते हुए पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में वर्तमान समय में 05 जोन के अन्तर्गत संचालित 16 सर्किल एव 54 थानों में फेरबदल किया गया। कैसरबाग सर्किल को मध्य जोन से पश्चिमी जोन में,
काकोरी सर्किल के थाना मानकनगर को कैंट सर्किल से
थाना पीजीआई को हटाकर दक्षिणी जोन के गोसाईगंज सर्किल में,
पूर्वी जोन के कैंट सर्किल थाना से । कैंट, आशियाना व आलमबाग थाने को मध्य जोन में.,
मलिहाबाद सर्किल को पश्चिमी जोन से उत्तरी जोन में
गाजीपुर सर्किल को उत्तरी जोन से पूर्वी जोन में समाहित करते हुए प्रस्तावित किया गया है