कांग्रेस में बड़ा फेरबदल : नौ नए AICC सचिव नियुक्त, राज्यों में बदली जिम्मेदारियां

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मंजूरी के बाद नौ नए एआईसीसी सचिवों की नियुक्ति की गई है और कई राज्यों में जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया गया है। पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। पार्टी का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य संगठन को और मजबूत करना तथा आगामी चुनावों की रणनीति को अधिक प्रभावी बनाना है।

कौन बने नए एआईसीसी सचिव:
कांग्रेस ने इस फेरबदल में नौ नए सचिवों को नियुक्त किया है, जिन्हें विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है —

  • श्रीनिवास बी. वी. — गुजरात
  • टी. एन. प्रतापन — पुदुचेरी एवं लक्षद्वीप
  • संजना जाटव — मध्य प्रदेश
  • सचिन सावंत — तेलंगाना
  • रेहाना रयाज चिश्ती — महाराष्ट्र
  • हिना कांवरे — पंजाब
  • सूरज ठाकुर — पंजाब
  • जेट्टी कुसुम कुमार — ओडिशा
  • निवेदिथ अल्वा — तमिलनाडु

महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां:
मुंबई के उत्तर भारतीय समाज से आने वाले युवा नेता सूरज ठाकुर को एआईसीसी सचिव पद के साथ-साथ पंजाब का प्रभारी बनाया गया है। महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए कांग्रेस का यह कदम रणनीतिक माना जा रहा है, जिससे पार्टी को उत्तर भारतीय समुदाय में राजनीतिक लाभ मिलने की उम्मीद है।

पार्टी ने श्रीनिवास बी. वी., सूरज ठाकुर, देवेंद्र यादव और निवेदिथ अल्वा जैसे युवा नेताओं को अहम जिम्मेदारियां देकर संगठन में युवाओं की भागीदारी पर भरोसा जताया है।

मौजूदा सचिवों की जिम्मेदारियों में बदलाव:
पार्टी ने कुछ मौजूदा सचिवों के कार्यक्षेत्र भी बदले हैं —

  • उषा नायडू — अब मध्य प्रदेश
  • भूपेंद्र मरावी — झारखंड
  • देवेंद्र यादव — अब गुजरात
  • परगट सिंह — जम्मू-कश्मीर
  • मनोज यादव — उत्तराखंड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें