एजीएमयूटी कैडर में बड़ा फेरबदल, 31 IAS और 18 IPS अधिकारियों का तबादला

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने (एजीएमयूटी) कैडर में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में गृह मंत्रालय द्वारा पद पर तैनात वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का दूरदराज राज्यो में तबादला कर दिया है। साथ ही कुछ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को राजधानी दिल्ली में वापस बुला लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, 31 आईएएस और 18 आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद कई केंद्र शासित प्रदेशों के शीर्ष पद पर बैठे अफसरों में बदलाव देखने को मिला है। इस प्रक्रिया के तहत कई अधिकारियों को नई जगहों पर भेजा गया है, जहां उन्हें अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी हैं, जोकि दिल्ली में पहले तैनात रह चुके हैं, उन्हें वापस दिल्ली बुलाकर एक बार फिर सेवा का मौका दिया गया है। माना जा रहा है कि यह फेरबदल केंद्र सरकार की प्रशासनिक रणनीति के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। इसके पीछे का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेशों के बीच प्रशासनिक कामकाज को ज्यादा सुचारु और आपस में तालमेल को और मजबूत करना है।


इस बदलाव का असर दिल्ली के साथ-साथ लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार, मिजोरम, गोवा, चंडीगढ़ और दमन जैसे क्षेत्रों में भी देखने को मिला है। इस तबादले की अनुसार, राजधानी दिल्ली में फाइनेंस और पावर सेक्रेटरी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अधिकारी शूरवीर सिंह का भी ट्रांसफर लद्दाख किया है। दिल्ली में वह 2 महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे थे, उन्हें लद्दाख में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि आईएएस अधिकारी शूरवीर सिंह का तबादला होने से निसंदेह दिल्ली में एक बड़ा बदलाव आगामी दिनों में देखने को मिल सकेगा। इन तबादलों में खास बात यह है कि राजधानी दिल्ली में पहले से तैनात रह चुके अधिकारियों की वापसी हो रही है।1994 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार एक बार फिर दिल्ली में वापसी हो रही हैं। वह कोविड के दौरान दिल्ली में तैनात थे, लेकिन बाद में विवादों के चलते उनका तबादला लद्दाख में कर दिया गया था? उन्हें फिर से दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा सत्येंद्र सिंह, राहुल सिंह और अमन गुप्ता की भी दिल्ली में वापसी हो रही है। बता दें कि इसी बीच गृह मंत्रालय ने 18 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है। इन आईपीएस अधिकारियों को भी अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में भेजा गया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा ऑर्डर जारी किया गया था, जिसमें पुडुचेरी में तैनात आईपीएस अजीत कुमार सिंगला को दिल्ली लाया गया है। दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी क्राइम ब्रांच मगेश कश्यप को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस में तैनात आईपीएस राजीव रंजन सिंह को चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है। शाहदरा जिले में तैनात आईपीएस अधिकारी प्रशांत प्रिय गौतम को जम्मू-कश्मीर भेजा गया है, जबकि अरुणाचल प्रदेश से आईपीएस आर.पी मीणा को दिल्ली बुला लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें