
बरेली। प्रशासनिक हलकों में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। साढ़े तीन वर्षों से बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) में सचिव पद पर कार्यरत योगेंद्र कुमार का तबादला लखनऊ मंडी परिषद के उपनिदेशक पद पर कर दिया गया है। उनके स्थान पर चित्रकूट की अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव को बीडीए की नई सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, प्रयागराज के अपर नगर आयुक्त अंबरीश कुमार बिंद को बरेली का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
31 अक्टूबर 2021 से बीडीए सचिव के रूप में कार्यरत रहे योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यकाल में बरेली विकास प्राधिकरण की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को दिशा देने का कार्य किया। रामगंगानगर आवासीय योजना को धरातल पर लाने में उनका अहम योगदान रहा। उन्होंने न केवल अवैध कब्जों को हटवाया, बल्कि जमीन का व्यवस्थित अधिग्रहण भी सुनिश्चित किया।इसके अतिरिक्त, ग्रेटर बरेली आवासीय योजना की नींव भी उनके ही प्रयासों से पड़ी। इस योजना में भूमि चयन, अधिग्रहण और अतिक्रमण हटाने जैसे तमाम महत्वपूर्ण कार्यों को उन्होंने प्राथमिकता के साथ अंजाम दिया। योगेंद्र कुमार की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि उन्होंने तीन वर्षों से अधिक लंबे कार्यकाल के दौरान किसी भी गंभीर विवाद में अपना नाम नहीं आने दिया। वह सदैव प्रशासनिक मर्यादाओं और पारदर्शिता के साथ कार्य करते रहे।
वंदिता श्रीवास्तव वर्तमान में चित्रकूट में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। शासन ने उनके अनुभव और प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए उन्हें बरेली विकास प्राधिकरण की नई सचिव नियुक्त किया है। वंदिता श्रीवास्तव के आने से बीडीए को न सिर्फ महिला नेतृत्व मिलेगा बल्कि ग्रामीण और शहरी विकास की योजनाओं को भी नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
प्रशासनिक पृष्ठभूमि मजबूत
वंदिता श्रीवास्तव के पास व्यापक अनुभव है। उन्होंने अपने कार्यकाल में जमीनी स्तर की योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन के साथ लागू किया है। अब बीडीए जैसे शहरी निकाय में उनकी भूमिका यह होगी कि वो अधूरी योजनाओं को गति दें, आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें और भविष्य की परियोजनाओं को व्यवहारिक रूप में विकसित करें।
प्रयागराज नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत अंबरीश कुमार बिंद को शासन द्वारा बरेली का नया सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने इससे पहले विभिन्न जिलों में प्रशासनिक दायित्व संभाले हैं और अब बरेली में कानून-व्यवस्था, शांति व्यवस्था और नगरीय प्रशासन से जुड़ी चुनौतियों को संभालने का अवसर मिलेगा।
वर्तमान सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला का तबादला प्रयागराज में अपर नगर आयुक्त पद पर कर दिया गया है। उनका डेढ़ साल का कार्यकाल कई दृष्टियों से महत्वपूर्ण रहा। गौसगंज में सांप्रदायिक तनाव के बाद जब एक समुदाय के लोग पलायन कर गए थे, तब उन्होंने अपने सामंजस्य और संवाद कौशल से उन्हें पुन बसाया और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल की।मौलाना तौकीर प्रकरण हो या फिर सामुदायिक आयोजनों को लेकर संवेदनशील माहौल—राजीव शुक्ला ने हर स्थिति में संयम और कुशल नेतृत्व का परिचय दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बरेली आगमन के दौरान कार्यक्रमों को बिना किसी विघ्न के सफलतापूर्वक संपन्न कराना भी उनके प्रशासनिक कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों में से रहा।
पदस्थापन से पहले निभाई कई अहम जिम्मेदारियां
राजीव शुक्ला ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ एसडीएम बहेड़ी, एसडीएम मीरगंज और अन्य प्रमुख पदों पर भी कार्य किया है। उनके जाने से बरेली को एक अनुभवशील अधिकारी की कमी जरूर महसूस होगी, लेकिन उनके स्थान पर आए अंबरीश कुमार बिंद के अनुभव से प्रशासन को नई दिशा मिलने की आशा है।