
Delhi NCERT : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली एनसीईआरटी किताबों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक अवैध प्रिंटिंग फैक्ट्री से 44,862 नकली एनसीईआरटी किताबें, दो प्रिंटिंग मशीनें और अन्य संबंधित सामग्री जब्त की गई है। इन नकली किताबों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने इस मामले में सुमित, विनोद जैन और कनिष्क नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नकली किताबें सप्लाई कर रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने खुलासा किया कि यह संगठित नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और एनसीईआरटी की नकली पुस्तकों की छपाई और आपूर्ति की जा रही थी।
जांच में पता चला है कि गाजियाबाद के लोनी में संचालित यह अवैध प्रिंटिंग फैक्ट्री पूरी तरह से सुनियोजित थी। यहां से छपी नकली किताबें विभिन्न इलाकों में पहुंचाई जा रही थीं, खासकर शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले बाजार में इनकी भारी मात्रा में बिक्री की योजना थी।
पुलिस ने इस फैक्ट्री से छपाई में इस्तेमाल होने वाला पूरा सेटअप भी जब्त किया है, जिसमें पेपर रील, प्रिंटिंग इंक, एल्यूमिनियम प्लेटें और दो ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन शामिल हैं। यह सब मिलकर संकेत देता है कि यह नेटवर्क बड़े स्तर पर और संगठित रूप से चलाया जा रहा था।
पुलिस ने इस मामले में कॉपीराइट उल्लंघन समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपितों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नकली किताबों की सप्लाई किन-किन इलाकों में की जा रही थी और इस अवैध धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह कार्रवाई विद्यार्थियों को नकली साहित्य से बचाने और शैक्षणिक सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़े : ‘सपा जहां भी जाए, भाजपा की जीत पक्की’, ओपी राजभर ने कहा- 2047 तक यूपी में रहेगी एनडीए की सरकार















