पुलिस की बड़ी सफलता: बेटे की हत्या में शामिल मां को दबोचा, हत्या का राज खुला

जालौन। जिले के थाना गोहन पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के भीतर त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या की घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया हैं।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया की दिनांक 12 -11 -2025 को गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर में संतोषी माता मंदिर के पीछे के तालाब से एक बच्चे का शव बरामद हुआ था, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के उपरांत मामले की जांच शुरू कर दी थी,इस मासूम हत्याकांड में बच्चे के पिता कमल प्रताप सिंह निवासी ग्राम रूपापुर थाना गोहन द्वारा थाने में तहरीर देकर अपनी पत्नी आरती देवी के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया था, इसके बाद पुलिस तभी से आरती की तलाश कर रही थी, दिनांक 13- 11- 25 को जब पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही थी,तभी मुखबिर द्वारा अभियुक्त आरती के ग्राम कासिमपुर में होने की सूचना दी गई,इस सूचना के बाद पुलिस ने सक्रिय होकर आरती को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरती ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके पति कमल प्रताप से अनबन चल रही थी, इसकी वजह से वह ससुराल जाना नहीं चाह रही थी, बच्चा होने के बाद उसे बार-बार ससुराल जाना पड़ रहा था,बार-बार बच्चे की लैट्रिन तथा उल्टियां साफ करना पड़ती थी जिससे वह थक गई थी, दिनांक 12 नवंबर 2025 को उसने ग्राम कासिमपुर के संतोषी माता मंदिर के पीछे बने तालाब में बच्चे को फेंक दिया था.पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध हत्या की धाराओ में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें