पुलिस का बड़ा एक्शन : इनकाउंटर में खत्म हुआ कुख्यात अपराधी भीम जोरा के आतंक का खेल

New Delhi : दिल्ली पुलिस साउथ ईस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में कुख्यात इनामी अपराधी भीम महाबहादुर जोरा को मुठभेड़ में मार गिराया। यह कार्रवाई संयुक्त रूप से दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई।

साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि 39 वर्षीय भीम जोरा, पुत्र महाबहादुर जोरा, निवासी लालपुर, कैलाली जिला (नेपाल), पर कई जघन्य अपराधों के मामले दर्ज थे। आरोपी डॉ. पॉल की हत्या और सशस्त्र डकैती के मामले में वांछित था। उसकी तलाश दिल्ली पुलिस की कई टीमों द्वारा की जा रही थी।

डीसीपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ टीम के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह दागर और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच टीम के इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम को कुख्यात आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने आधी रात लगभग 12:20 बजे घेराबंदी की। पुलिस टीम ने आरोपी से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आरोपी ने पुलिस को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी द्वारा लगभग छह राउंड फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने पांच राउंड फायर किए, जिसमें भीम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मौके से कई अवैध सामान बरामद किए, जिनमें एक सॉफिस्टिकेटेड ऑटोमैटिक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, तीन खाली खोखे और एक बैग जिसमें घर तोड़ने के उपकरण थे, शामिल हैं। जांच में पता चला कि भीम जोरा पहले भी गुरुग्राम, बेंगलुरु, गुजरात और दिल्ली में हत्या, डकैती और चोरी के छह से अधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ कई राज्यों में वारंट लंबित थे और उस पर इनाम घोषित था।

डीसीपी ने कहा कि दिल्ली पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है। बीते कई महीनों में कई एनकाउंटर किए गए हैं, जिनमें कई आरोपियों को दबोचा गया है।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें