छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा IED ब्लास्ट : DRG का एक जवान शहीद, 3 घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED ब्लास्ट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारियों के अनुसार, धमाका आज सुबह इंद्रावती नेशनल पार्क के पास हुआ। बताया गया कि DRG और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम रविवार को नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान रास्ते में लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया।

ब्लास्ट में DRG जवान दिनेश नाग ने अपनी जान गंवा दी, जबकि तीन अन्य जवान घायल हुए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें