
Moradabad : मुरादाबाद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विकास मंज़िल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फिनाइल और प्लास्टिक रस्सी बेचने वाली एक दुकान पर GST विभाग ने अचानक बड़ी कार्रवाई की। इस छापेमारी से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया और व्यापारी वर्ग में दहशत फैल गई।
जीएसटी विभाग की टीम वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और दुकान से जुड़े बिल, रजिस्टर, स्टॉक और टैक्स रिकॉर्ड की गहन जांच शुरू की। जांच इतनी बारीकी से की जा रही है कि आसपास के व्यापारियों में भी डर का माहौल बन गया है।

कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने ‘फाइन’ नाम से दुकान संचालित करने वाले व्यापारी के घर पर भी दबिश दी। अधिकारियों ने घर में मौजूद दस्तावेजों, लेन-देन से जुड़े कागजात और डिजिटल रिकॉर्ड की हर एंगल से जांच-पड़ताल की।
मौके पर मौजूद आला अधिकारियों से जब मीडिया ने बातचीत करने की कोशिश की, तो उन्होंने केवल इतना कहा कि जांच अभी जारी है। मामला गंभीर है और इसमें समय लग सकता है। जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। अधिकारियों की चुप्पी से मामले के बड़े और संवेदनशील होने के संकेत मिल रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियां टैक्स चोरी, फर्जी बिलिंग, बेहिसाब लेन-देन और आय से अधिक संपत्ति जैसे बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही हैं। माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।

कार्रवाई की खबर फैलते ही विकास मंज़िल और आसपास के पूरे बाजार में दहशत का माहौल बन गया है। व्यापारी वर्ग सहमा हुआ है और अब सभी की नजरें शाम को होने वाली आधिकारिक ब्रीफिंग पर टिकी हैं। जांच के नतीजे मुरादाबाद के कारोबार जगत में बड़ी हलचल मचा सकते हैं।












