
प्रयागराज जनपद, कौंधियारा। साइबर अपराधियों के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मध्य प्रदेश की देवास पुलिस ने प्रयागराज के कौंधियारा क्षेत्र में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गरीब ग्रामीणों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर करोड़ों रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया गया था।
बुधवार की रात कौंधियारा थाना क्षेत्र के गोठी गांव में मध्य प्रदेश के देवास जिले की पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव का एक व्यक्ति आसपास के गरीब और बेरोजगार लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाता था। बताया जाता है कि इन खातों का इस्तेमाल देशभर में फैले साइबर ठग गिरोह द्वारा फर्जी लेन-देन और धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के लिए किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, एक खाते में लगभग एक करोड़ सड़सठ लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।
देवास पुलिस ने स्थानीय थाना कौंधियारा की मदद से गोठी गांव के राजू पांडेय, संदीप (पुत्र जांगीलाल) और सुनील कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया। तीनों को पूछताछ के लिए देवास ले जाया गया है। गुरुवार सुबह जब परिजन थाना कौंधियारा पहुंचे, तो थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि देवास पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर तीनों आरोपितों को अपने साथ ले गई है।
थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि यह मामला एक बड़े साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। जांच मे अकोढ़ा, गौरा,गिधौरा, कौंधियारा सहित दर्जनों अन्य गाँवों के लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें पुलिस खुफिया तंत्रों के माध्यम से दबिश दे रही है।
पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और जिन खातों में संदिग्ध लेन-देन हुआ है, उनकी भी जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े : ‘राजनीति करने ना आएं… हम योगी सरकार से खुश हैं…’, हरिओम के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से मिलने से किया मना










