
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बैंकॉक से आए एक भारतीय यात्री से 2.5 किलोग्राम से अधिक हाइड्रोपोनिक गांजा (हाई-क्वालिटी वीड) बरामद किया है। अधिकारियों के मुताबिक, यात्री बिना कोई माल घोषित किए ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था।
एक्स-रे जांच के दौरान उसके सामान में संदिग्ध आकृतियां दिखाई देने पर गहन तलाशी ली गई। तलाशी में उसके सूटकेस के नीचे बनी नकली तह से 10 पैकेट मिले, जिनमें हरे रंग का संदिग्ध पदार्थ भरा था। पैकिंग सामग्री सहित बरामद पदार्थ का कुल वजन लगभग 2,542 ग्राम पाया गया। प्राथमिक जांच में यह हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) निकला। मादक पदार्थ को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है।
इस मामले में यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। सीमा-शुल्क विभाग ने बताया कि बरामद पदार्थ का परीक्षण और आगे की जांच जारी है। इससे एक दिन पहले भी दिल्ली कस्टम्स ने दुबई से आए एक भारतीय यात्री के पास से 170 ग्राम सोना बरामद किया था, जिसे उसने एक प्लास्टिक बोतल के ढक्कन के नीचे छिपा रखा था। उसे भी सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया। बता दें कि हाल ही में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 2 अलग-अलग मामलों में तीन यात्रियों से कुल 19.786 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 19.78 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पहले मामले में हांगकांग से आए 2 यात्रियों से 7.864 किलोग्राम और दूसरे में बैंकॉक से आए एक यात्री से 11.922 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया। तीनों आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट विचित्रवीर ने स्पष्ट किया कि “ढाई किलो हाइड्रोपोनिक गांजे की बरामदगी दिल्ली पुलिस द्वारा नहीं है, बल्कि कस्टम विभाग की कार्रवाई है।
सीमा शुल्क विभाग का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से होने वाली मादक पदार्थों और तस्करी की गतिविधियों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। विभाग ने कहा कि इस तरह की सख्त कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी, ताकि देश की सीमाओं को नशे के कारोबार से मुक्त रखा जा सके।















