
उत्तर प्रदेश(यूपी)में विभिन्न कारणों से कई ट्रेन रूट प्रभावित होंगे। मार्च और अप्रैल में कुछ ट्रेनें या तो रद्द हो जाएंगी या फिर बदले हुए मार्ग से चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य 12 अप्रैल से शुरू होगा, जिससे वंदे भारत सहित 50 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। इसमें से दस ट्रेनें गोमतीनगर स्टेशन तक ही चलेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसके अंतर्गत कई ट्रेनें कैंसिल की जाएंगी, जैसे कि 12530/29 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस, 15082/81 गोमतीनगर-गोरखपुर, 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल, 15048/47 गोरखपुर-कोलकाता, 15211/12 दरभंगा-अमृतसर, 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ जं., 22531/32 छपरा-मथुरा जंक्शन, 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस, 19410 गोरखपुर साबरमती, 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी, 12571/72 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर, 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 2 मई तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।
गोमतीनगर तक चलने वाली ट्रेनें:
- 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल
- 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल
- 15009 गोरखपुर पीलीभीत एक्सप्रेस
- 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
इसके अतिरिक्त 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस और 15069 गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस भी कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव के साथ चलेंगी।
झांसी-मुंबई रूट की 74 ट्रेनें 17 मार्च से 42 दिनों तक प्रभावित रहेंगी। गंगा पुल की मरम्मत के चलते झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर आदि रूटों की ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। इन ट्रेनों में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी (19 मार्च से 30 अप्रैल तक), लखनऊ-झांसी पैसेंजर (20 मार्च से 1 मई तक), अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल (30 अप्रैल तक) शामिल हैं।
लखनऊ से कुछ ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी:
- 11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस (18, 25 मार्च, 1, 8, 15, 22 अप्रैल को कानपुर तक)
- 15083 छपरा फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (19 मार्च से 30 अप्रैल तक गोमतीनगर तक)
लखनऊ-मुरादाबाद मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
- 12571 गोरखपुर आनंदविहार
- 12003 शताब्दी एक्सप्रेस
- 15705 कटिहार दिल्ली लखनऊ
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव होगा:
- 12511 गोरखपुर तिरुवनंतपुरम
- 12521 बरौनी एर्नाकुलम
- 15067 गोरखपुर बांद्रा
- 15269 मुजफ्फरपुर साबरमती
- 22445 कानपुर सेंट्रल अमृतसर
इन परिवर्तित मार्गों के साथ ट्रेनों का संचालन होगा।