
भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव सामने आया है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा है।मुकेश नायक ने लगभग दो वर्ष तक मीडिया विभाग अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि संगठन में नई पीढ़ी और नए लोगों के लिए स्थान बनना चाहिए, इसलिए वे स्वेच्छा से पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि “पुरानों को नई पीढ़ी के लिए स्थान खाली करना चाहिए”।

इस्तीफे में मुकेश नायक ने अपने कार्यकाल को सीखने वाला और अनुभव समृद्ध करने वाला बताया तथा संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका निर्णय पूरी तरह स्वेच्छिक है और पार्टी हित में लिया गया है।
ये भी पढ़े – चांदनी चौक की कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, कई घंटे बाद पाया काबू















