सीबीआई की बड़ी कार्रवाई : दिल्ली पुलिस के एएसआई को ₹2.4 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को ₹2.4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ज्योति नगर थाना, दिल्ली में तैनात था।

सीबीआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 9 नवंबर 2025 को मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपी एएसआई ने कड़कड़डूमा कोर्ट, दिल्ली में लंबित एक मामले में मीत नगर स्थित शिकायतकर्ता की संपत्ति से संबंधित अनुकूल सत्यापन रिपोर्ट देने के बदले ₹15 लाख की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी ने शिकायतकर्ता को धमकाया था कि यदि उसे रिश्वत नहीं दी गई तो वह अदालत में शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रतिकूल रिपोर्ट पेश कर देगा।

शिकायत की पुष्टि के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी एएसआई को शिकायतकर्ता से रिश्वत की आंशिक राशि ₹2.4 लाख लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल सीबीआई इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रही है।

सीबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ एजेंसी की जीरो टॉलरेंस नीति और पारदर्शी शासन के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एजेंसी ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग या भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत इसकी सूचना सीबीआई को दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें