बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, BLA ने ली जिम्मेदारी, 12 सैनिकों की मौत

बलूचिस्तान से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पाकिस्तानी सेना की गाड़ी को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया गया है। यह हमला बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा अंजाम दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि BLA ने इस हमले के लिए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का इस्तेमाल किया। अभी तक इस हमले को लेकर आधिकारिक पुष्टि और ज्यादा जानकारी का इंतज़ार है।

इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत द्वारा की गई एक अहम कार्रवाई भी चर्चा में है। दरअसल, भारत ने 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाते हुए पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में स्थित आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारत ने बताया कि यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई। इस स्ट्राइक में कई आतंकवादी मारे गए हैं। भारत ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की सेना या आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें