
भास्कर ब्यूरो
- 50 हजार की घूस लेते हुईं गिरफ्तार गिरफ्तारी,सदर कोतवाली में तैनात था 2019बैच का दरोगा
- कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी से मुकदमे में धाराएं कम करने के लिए दरोगा ने मांगी थी रकम
महराजगंज। जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने सदर कोतवाली में तैनात 2019 बैच के उपनिरीक्षक मुहम्मद अशरफ खान को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।इस कार्रवाई से पुलिस महकमे सहित पूरे जिले में हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उपनिरीक्षक मूल रूप से गाजीपुर जिले का निवासी है और वर्तमान में थाना कोतवाली महराजगंज में तैनात था।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन विभाग को लिखित शिकायत दी थी कि दरोगा उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में धाराएं कम करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने गोपनीय जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए।जैसे ही आरोपी दरोगा ने शिकायतकर्ता से घूस की रकम स्वीकार की, एंटी करप्शन टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पूरी रकम बरामद की गई और साक्ष्य सुरक्षित किए गए।एंटी करप्शन टीम प्रभारी शिवमनोहर यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एक ओर जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की सराहना हो रही है, वहीं दूसरी कई के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है।सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण में आगे विस्तृत जांच होगी, जिसमें घूस की मांग और इसमें शामिल अन्य की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Hathras : जिलाधिकारी ने गौजिया अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर अपनी जताई नाराजगी











