
—लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में मिला था शव
लखनऊ। राजधानी में बनारस से इंटरव्यू देकर वापस राजधानी लौटी महिला को अग़वा कर लूटपाट और हत्या क़े मामले में जहां पूरे कमिश्नरेट की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी वही गुरुवार पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी आलमबाग समेत सात पुलिस वालों को लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। क्या था पूरा मामला राजधानी में नारी सुरक्षित नहीं चाहे बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, ये बाजार हो किसी न किसी शक्ल में आसपास मौजूद दरिंदे उन्हें अपना शिकार बना लेते है। ऐसा ही बीती रात बाराणासी से प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देकर लौटी महिला के साथ हुआ जो देर रात करीब ढाई बजे चिनहट जाने के लिए ऑटो में बैठी लेकिन दरिंदा उसे मलिहाबाद की तरफ लेकर चला जब महिला को उसकी हरकत संदिग्ध लगी तो अपनी भाभी को फोन कर बताया और लोकेशन भेजी। लेकिन कुछ देर बात उसका फोन बंद हो गया घर वालों ने जानकारी 112 पर दी तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए सर्च अभियान चलाया गया और सुबह वही हुआ जिसका डर था। महिला की लाश मलिहाबाद थाने के मोहम्मदपुर तालुकेदारी के पास मौजूद आम की बाग में महिला की लाश पेट के बल पड़ी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या के राजफास के तीन टीमें गठित कर जांच पड़ताल में लगा दी।
भाभी को फोन कर मृतका ने कहां था ऑटो चालक की गतिविधियां संदिग्ध
ऑटो में सवार होने के बाद जब महिला को लगा की चालक की गतिविधियां संदिग्ध है, तो उसने चिनहट स्थित भाभी को बताया और अपनी लोकेशन भेजी जो मलिहाबाद क्षेत्र की दिखा रही थी । जिसके बाद दोबारा फोन किया तो कहां की चालक दूसरे रास्ते से ले जा रहा उसके चीख पुकार की आवाज आई और फोन कट गया परिजनों ने करीब तीन बजे के आसपास 112 पर अगवा होने की खबर दी तो हड़कंप मच गया आलमबाग और मलिहाबाद पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी तो पांच बजे के आसपास बाग में शव मिला।
मृतका के पति ने बताया की बाराणासी इंटरव्यू देने गई थी पत्नी
मृतका के पति ने बताया की उसकी पत्नी ने बीएड कर रखा वो रविवार को वाराणसी एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देने गई थी। वहां सहेली के घर रुकी दूसरे दिन इंटरव्यू देने के बाद घर के लिए निकली लेकिन अयोध्या डिपो की बस ना मिलने पर लखनऊ डिपो की बस पर सवार हो गई और चिनहट में भाभी के घर रहकर फिर घर आने की बात कहीं थी।
–
आपराधिक कृत्य की शिकार बेटी का नम आंखों के साथ अंतिम संस्कार
अयोध्या। थाना रौनाही अंतर्गत ग्राम सभा अरथर के मजरा अभय राज का पुरवा निवासी विनोद कुमार प्रजापति की 32 वर्षीय पत्नी की लखनऊ में देर रात्रि में अपराधियों द्वारा लूट, बलात्कार एवं हत्या किए जाने पर सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाही करते हुए पीड़ित परिवार को सरकार एक करोड रुपए का मुआवज़ा दे।
मिली जानकारी के अनुसार सोहावल क्षेत्र के अरथर गांव निवासी विनोद कुमार प्रजापति की पत्नी विगत 16 मार्च को एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में दो दिवसीय ट्रेनिंग के लिए वाराणसी गई थी। 18 मार्च को ट्रेनिंग पूरी करने के उपरांत शाम को वाराणसी से बस से वह लखनऊ के लिए रवाना हुई। लखनऊ में मंगलवार/बुधवार रात 1.30 पर आलमबाग बस स्टेशन पहुंची और वहां से ऑटो रिक्शा बुक कर अपने भाई श्रीराम प्रजापति के पास चिनहट के लिए रवाना हुई। उस समय तक वह अपने परिवार के संपर्क में रही, फिर अचानक संपर्क टूट जाने पर परिवार के लोग परेशान हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब लोकेशन ट्रेस किया तो लोकेशन मलिहाबाद के पास की मिली। फिर मलिहाबाद क्षेत्र में ही एक बैग में विनोद कुमार प्रजापति की पत्नी का शव बरामद हुआ। सूचना के अनुसार उसी ऑटो चालक और उनके साथियों द्वारा लूट, बलात्कार एवं उसके उपरांत हत्या कर दी गई थी।
वृहस्पतिवार सुबह नम आंखों के साथ परिवारजनों एवं बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी में सोहावल स्थित ढेमवा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, ग्राम सभा अर्थर के प्रधान प्रतिनिधि राज किशोर यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।