
दिल्ली पुलिस की साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की ऑपरेशन सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध शराब सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 42 कार्टन यानी कुल 2100 क्वार्टर अवैध शराब और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है, जिसका इस्तेमाल सप्लाई के लिए किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर इन्हें पकड़ लिया।
फिलहाल आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।