फतेहपुर : STF की बड़ी कार्रवाई, खनन अधिकारी समेत छह पर FIR

फतेहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, एसटीएफ ने फतेहपुर में मोरंग की गाड़ियों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। मोरंग लदे ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में, एसटीएफ के निरीक्षक दीपक सिंह की तहरीर पर थरियांव थाने में खनन अधिकारी, उनके गनर राजू, आरटीओ के ड्राइवर बबलू पटेल सहित तीन लोकेटर, धीरेन्द्र सिंह, विक्रम और मुकेश तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया जाता है कि एसटीएफ को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि खनन और परिवहन विभाग के अधिकारी मिलकर ट्रक चालकों से उगाही कर रहे हैं। एसटीएफ ने गुप्त रूप से जाल बिछाकर एक लोकेटर, धीरेन्द्र सिंह, को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में अवैध वसूली का पूरा नेटवर्क सामने आया है, जिसमें कई विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता के संकेत मिले हैं।

सरकार की सख्त नीति के तहत, अब इस मामले में और भी बड़े खुलासे की उम्मीद है। एसटीएफ का यह एक्शन जिले में भ्रष्टाचार पर सीधा प्रहार माना जा रहा है। फतेहपुर के थरियांव थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद जिले में हड़कंप मचा है।

यह भी पढ़े : दिल्ली विस्फोट : भाई शोएब बोला- ‘डॉ शाहीन से मेरे परिवार का काेई वास्ता नहीं, जांच में करूंगा सहयाेग’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें