
मिहिपुरवा/बहराइच l 59 बटालियन सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला के अध्यक्षता में सीमा चौकी लौकाही के प्रभारी इंस्पेक्टर देश राज के अगुवाई गठित टीम के साथ नाका ड्यूटी में कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर बालू की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 22 मार्च 2025 समय लग भग 2315 बजे बॉर्डर गांव-सुबरातीपुरवा पिलर संख्या 666/04 के पास बालू से लदा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर व्यक्ति दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपि की पहचान (1)रियाज ,(2) अशलम निवासी ग्राम लौकाही , पोस्ट मेटही, जिला बहराइच (यूपी) के रूप में हुई । SSB की नाका पार्टी ने जब इन्हें रोका और पुछताछ किया तब पता चला की बरामद हुआ बालू आरोपी नेपाल में किसी अज्ञात व्यक्ति को बेचने के फिराक में था l
SSB ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को जब्त ट्रैक्टर ट्राली बालू सहित पुलिस थाना मोतीपुर, जिला बहराइच को सौंप दिया । SSB की मुस्तैदी से लगातार सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है । आम जनता से अपील है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें ।