
मथुरा : गोवर्धन थाना क्षेत्र में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी और स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जो लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था।
पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम थाना गोवर्धन क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुरस्कार घोषित साइबर अपराधी गाठोली से देवसेरस की ओर जाने वाले मार्ग से गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर एसओजी मथुरा और गोवर्धन पुलिस ने घेराबंदी की।
खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी घायल हो गया, जिसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अवस्था में अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कैफ निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन के रूप में हुई है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी फर्जी सिम और फर्जी नंबरों का इस्तेमाल कर देश के विभिन्न राज्यों में लोगों को कॉल करता था और कभी परिचित तो कभी अधिकारी बनकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा बिना नंबर प्लेट की स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। अभियुक्त के खिलाफ थाना गोवर्धन में विधिक कार्रवाई की जा रही है, वहीं उसके अन्य आपराधिक इतिहास की भी गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : बांग्लादेश : तारिक आज अपने पिता जिया-उर-रहमान की कब्र पर जाएंगे










