रुड़की पुलिस की बड़ी कार्रवाई : संदिग्ध वाहन से दो गोवंशीय पशु बरामद, चालक फरार

रुड़की। कोतवाली रुड़की पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता मिली जब दौराने चैकिंग एक संदिग्ध वाहन से दो गोवंशीय पशु बरामद किए गए। घटना दिनांक 10 नवंबर 2025 की है। पुलिस टीम थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलकपुर चुंगी के पास रात में चैकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक वाहन चालक घबराकर कार को साइड में छोड़ मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार वाहन संख्या UK08 AN 4984 की चैकिंग के दौरान शक होने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के अंदर से दो गोवंशीय पशु मिले, जिन्हें अवैध रूप से कहीं ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया और गोवंशीय पशुओं को सुरक्षित छुड़ा लिया।

वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। हालांकि पुलिस ने वाहन के आधार पर वाहन स्वामी और चालक की पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी है।

पुलिस ने इस मामले में कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम का कहना है कि मामले की जांच करते हुए आरोपी चालक एवं वाहन स्वामी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

उत्तराखण्ड में अवैध गोवंशीय पशुओं की तस्करी व परिवहन के खिलाफ पुलिस निरंतर सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर सक्रिय है।

पुलिस टीम –

1️⃣ SI ध्वजवीर सिंह पवार
2️⃣ कांस्टेबल रणबीर
3️⃣ कांस्टेबल अनिल शर्मा
4️⃣ कांस्टेबल प्रदीप डंगवाल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। जनता से भी अपील की गई है कि यदि कहीं किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें