राज पार्क पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

नई दिल्ली। आउटर जिले के राज पार्क थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो इलाके में लगातार चोरी और सेंधमारी की वारदातों में शामिल थे। पकड़े गए दोनों आरोपी थाना राज पार्क के घोषित बैड कैरेक्टर (BC) हैं और इनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुरी क्षेत्र में हाल ही में दो घरों से मोबाइल फोन, सूटकेस, गैस सिलेंडर, चांदी के सिक्के, पायल और नकदी चोरी होने की शिकायतें दर्ज हुई थीं। जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अपने मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई।

13 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक जी-ब्लॉक सुल्तानपुरी के पास चोरी का सामान लेकर घूम रहे हैं। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान रहीश उर्फ बाबू और दीपक उर्फ काना के रूप में हुई। दोनों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की।

पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया एक मोबाइल फोन, पांच चांदी के सिक्के, एक जोड़ी पायल, एक गैस सिलेंडर और एक सूटकेस बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की नकदी उन्होंने नशे और जुए में उड़ा दी जबकि दूसरा मोबाइल किसी व्यक्ति ‘आर’ को बेच दिया था। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश में जुटी है।

पकड़े गए रहीश उर्फ बाबू के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और उसे आउटर जिले से छह महीने के लिए निष्कासित (Externed) भी किया गया था। वहीं दीपक उर्फ काना भी राज पार्क थाने का बैड कैरेक्टर है और कई मामलों में शामिल रह चुका है।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त कर लिया है। मामले की जांच आगे जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें