पश्चिम विहार वेस्ट थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद

नई दिल्ली : दिल्ली के आउटर जिले के पश्चिम विहार वेस्ट थाना पुलिस ने सक्रिय गश्त के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बटनदार चाकू और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।


गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं सुराज, सुमित उर्फ़ सोनू और रोहित। इनमें से सुराज पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने इन आरोपियों को इलाके में गश्त के दौरान पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व आउटर जिला के डीसीपी सचिन शर्मा (IPS) के मार्गदर्शन में हुआ।
थाना पास्चिम विहार वेस्ट पुलिस की यह चौकसी और तत्परता अपराधियों के लिए साफ संदेश है कि दिल्ली की सड़कों पर किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें