
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। प्राधिकरण ने रायबरेली रोड पर अनुपम प्रकाश पांडे द्वारा बनाए जा रहे अवैध अपार्टमेंट को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया। इस अभियान की देखरेख उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के द्वारा की गई है, और यह जोन 2 में की गई बड़ी कार्रवाई का हिस्सा था।
LDA का यह अभियान अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार चल रहा है, और ऐसे कदम शहर में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए उठाए जा रहे हैं। यह कार्यवाही लखनऊ में बढ़ते अवैध निर्माणों पर सख्ती से रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही है।