झाँसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भाजपा नेता के घर गोलियां बरसाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

झाँसी। बुधवार को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली पुलिस ने 10 लाख रुपये की रंगदारी माँगने और हत्या की नीयत से फायरिंग करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

यह घटना 16 मार्च की है, जब झाँसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजे खाँ खिड़की बाहर मोहल्ले में कुछ अपराधियों ने एक घर पर धावा बोलकर गाली-गलौज की और 10 लाख रुपये की रंगदारी की माँग की थी। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो आरोपियों ने अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की।

इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली में धारा 190, 191(2), 191(3), 308(4), 109, 352, 351(3) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी –

पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। 19 मार्च को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को बाबा के आटा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी –

  1. अभिषेक कुशवाहा उर्फ गोल्डी उर्फ गोलू (24 वर्ष) – निवासी देवलाल चौबे का अखाड़ा, थाना कोतवाली, झाँसी, 2. पंकज अहिरवार (24 वर्ष) – निवासी देवलाल चौबे का अखाड़ा कोतवाली झांसी, 3. संदीप उर्फ सनी अहिरवार (25 वर्ष) – निवासी मेन रोड हंसारी, थाना प्रेमनगर, झाँसी।
    इनके कब्जे से दो देशी तमंचे (315 बोर) और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

आपराधिक इतिहास –

तीनों अपराधी पहले से ही कई मामलों में वांछित थे। इनमें से पंकज अहिरवार के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट, महामारी अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम को सफलता –

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राजेश पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली।उप-निरीक्षक आशीष धामा, चौकी प्रभारी, बड़ागाँव गेट। कांस्टेबल अनुज कुमार, विजय कुमार, कपिल चाहर आदि।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

झाँसी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। इस तरह की संगठित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें