दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

नई दिल्ली। दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने शनिवार तड़के नांगलोई इलाके में मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। एनकाउंटर में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि पुलिसकर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण सुरक्षित रहे। पुलिस ने मौके से तीन पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए हैं।

पहली वारदात: 22 अक्टूबर की फायरिंग
22 अक्टूबर की रात लगभग 3:25 बजे नांगलोई थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान हेड कॉन्स्टेबल राजीव, कॉन्स्टेबल सुधीर और कॉन्स्टेबल खुशीराम ने ग्रे होंडा सिटी कार में 3–4 संदिग्धों को हार्डवेयर की दुकान का शटर तोड़ते देखा। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे फरार हो गए। करीब 5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कार सवारों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी। जवाबी कार्रवाई में कॉन्स्टेबल सुधीर ने भी फायरिंग की, जिससे कार को नुकसान हुआ। आरोपी कार छोड़कर भाग गए। इस मामले में नांगलोई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

जांच और पहचान
तकनीकी साक्ष्य, चश्मदीद गवाह और डिजिटल डेटा के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की —

  1. फिरोज़ उर्फ साजिद (38), लोऩी, गाज़ियाबाद
  2. मो. कमरान उर्फ शाहरुख उर्फ मो. शरीफ (32), लोऩी, गाज़ियाबाद
  3. उसाफ अली (48), लोऩी, गाज़ियाबाद

एनकाउंटर: 25 अक्टूबर की तड़के कार्रवाई
25 अक्टूबर सुबह लगभग 3:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति किराड़ी मोड़ के पास हथियारों के साथ घूम रहे हैं। नांगलोई और आउटर डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रेम नगर क्रॉसिंग पर संदिग्धों को देखा और रुकने का इशारा किया। बदमाश भागने की कोशिश में फिसल गए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग में एसआई योगेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल विकास कुमार घायल हुए, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट ने उन्हें बचाया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों को पैरों में गोली लगाकर काबू कर लिया। सभी घायलों को तुरंत संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, मंगोलपुरी में भर्ती कराया गया।

मौके से बरामदगी

  • उसाफ अली: एक देसी पिस्टल, एक खाली कारतूस
  • मो. कमरान: एक 32 बोर पिस्टल, दो जिंदा और दो खाली कारतूस
  • फिरोज़: एक 32 बोर पिस्टल, दो जिंदा और दो खाली कारतूस

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

  • फिरोज़ उर्फ साजिद: डकैती, फिरौती और आर्म्स एक्ट के कई मामले, 2017 में पुलिस पर जानलेवा फायरिंग
  • मो. कमरान उर्फ शाहरुख: लूट, झपटमारी और सरकारी कार्य में बाधा के कई मामले
  • उसाफ अली: कई आपराधिक मामलों में संलिप्त

यह कार्रवाई आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का परिणाम है। अभियान का नेतृत्व डीसीपी आउटर डिस्ट्रिक्ट सचिन शर्मा (IPS) के निर्देशन में किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें