जोधपुर । केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीएनबी) और जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 931.800 किलो डोडा चूरा जब्त किया है जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 1.40 करोड़ रुपए है। कार्रवाई को मिशन संकल्प के तहत अंजाम दिया गया है। टीम ने यह कार्रवाई लूणी उनियारा रोड पर स्थित गांव फींच में की है। यह मादक पदार्थ एक थान (मंदिर) में रखा हुआ था।
डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर सीएनबी के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की गई है। सीएनबी चितौडग़ढ़ यूनिट को अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर सूचना मिली थी। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान के आईआरएस नरेश बुन्देल की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 47 बोरो में भरे 931.800 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस थाना भगत की कोठी व लूणी और केन्द्रीय नारकोटिक्स टीम द्वारा संयुक्त रूप से लूनी-उनियारा रोड स्थित गांव फींच में मामाजी महाराज के थान में की गई। जब्त मादक पदार्थ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/25 के तहत जब्त कर लिया गया है और इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच नारकोटिक्स विभाग द्वारा की जा रही है। मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान और नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है।
मंदिर में रखी थे नशे की खेप –
डोडा पोस्त को लेकर किसी को जानकारी नहीं हो इसलिए आरोपियों ने उसे मंदिर की जगह पर रख दिया था। जहां पर कुछ मूर्तियां भी रखी थी जिससे ऐसा प्रतीत हो कि यहां पर मंदिर हो और किसी को शक भी नहीं हो। हालांकि टीम ने इसका पता लगाते हुए मादक पदार्थ की पूरी खेप को जब्त किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस मादक पदार्थ की खेप को कहां से लाया गया था और किन-किन जगहों पर खपाया जाना था। पूरे सप्लाई नेटवर्क को लेकर जांच की जा रही है।