लुधियाना बठिंडा मार्ग पर बड़ा हादसा :जीप और ट्रैक्टर में भिड़ंत, हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकराए

हलवारा (पंजाब) : लुधियाना-बठिंडा राज मार्ग पर मंगलवार तड़के पांच बजे के करीब एक भयावह दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रैक्टर ट्राली और राजस्थान से लुधियाना जा रही घोड़े की खुराक से भरी जीप आपस में टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर हाई वोल्टेज (11,000 वोल्ट) लाइन के खंबे से जा टकराए। हादसे के कारण तारें आपस में टकराईं और बम फटने जैसी जोरदार आवाज पूरे इलाके में सुनाई दी। गनीमत रही कि बिजली सप्लाई पहले ही बंद हो गई थी, जिससे वाहन चालक और उनके साथ बैठे सभी लोग सुरक्षित रहे।

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्राली ईंटों से भरी हुई थी और जीप ओवरटेक के दौरान दोनों वाहन टकरा गए। दुर्घटना स्थल गुरुसर सुधार बाजार के पास खालसा कॉलेज और सरकारी अस्पताल के निकट था। हादसे के बाद पूरे इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। दोनों चालक दुर्घटना का दोष एक-दूसरे पर डालते रहे, जबकि पॉवरकाम विभाग के अधिकारी नुकसान की भरपाई के लिए अड़े रहे।

इस बीच राजनीतिक दांव-पेंच भी सामने आया। जीप मालिक ने सीधे मुख्यमंत्री निवास से विधायक बलकार सिद्धू को फोन किया, जिसके बाद सुधार पुलिस ट्रैक्टर चालक से नुकसान की भरपाई का दबाव डालने लगी। वहीं ट्रैक्टर चालक ने लुधियाना पुलिस प्रमुख और डीएसपी दफ्तर से मदद ली। दोनों मालिकों की ऊंची पहुंच के कारण पॉवरकाम विभाग को नुकसान की भरपाई करवाने में कठिनाई हुई।

अंततः थाना सुधार में दोनों पक्षों के बीच समझौते की प्रक्रिया शुरू हुई। ट्रैक्टर ट्राली को भी काफी नुकसान हुआ था और उसका मालिक जीप मालिकों से भरपाई की मांग पर अड़ा रहा। पॉवरकाम अधिकारी ने बताया कि विभाग को भारी नुकसान हुआ है और भरपाई नहीं होने के कारण अब विभाग स्वयं हाई टेंशन लाइन की मरम्मत करवा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें