
खन्ना (पंजाब)। नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लुधियाना से पटियाला जा रही सवारियों से भरी पीआरटीसी बस को गलत साइड से आ रहे एक ट्राले ने सामने से टक्कर मार दी। जोरदार भिड़ंत में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
हादसे में करीब 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स और महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को खन्ना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक दलजीत सिंह और कंडक्टर हरसिमरन सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
कंडक्टर के मुताबिक, बस में करीब 40 सवारियां थीं और जैसे ही बस खन्ना से कुछ दूरी पर पहुंची, एक ट्राला गलत दिशा से तेज रफ्तार में आया और सामने से टकरा गया। चालक ने बस को साइड में लेकर बड़े हादसे से बचाने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना ट्राले चालक की लापरवाही से हुई है।










