जांजगीर-चांपा में बड़ा हादसा : 45 यात्रियों को ले जा रही बस पलटी, 34 घायल

कोरबा/जांजगीर चांपा। जिले में एक यात्री बस पलटने से 34 लोग घायल हो गए, वहीं 7 यात्रियों को ज्यादा चोटें आई है।

जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार सुबह बरमकेला से बिलासपुर जा रही आदर्श यात्री बस बाइक सवार को बचाने की कोशिश में सड़क किनारे उतर गई। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहार्षी हाई स्कूल के पास की है। बस में करीब 40-45 यात्री सवार थे। घायलों को हाथ-पैर और सिर पर चोटें आई है। वहीं 7 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। यात्रियों का सामान थाने में सुरक्षित रखा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप