SSC परीक्षा में बड़ा हादसा : कंप्यूटर में लगी आग, छात्रों ने पूरी परीक्षा रद्द करने की उठाई मांग

Rajasthan News : राजस्थान के बीकानेर में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGLE 2025) के दौरान रानी बाजार स्थित विज़डम कंप्यूटर सेंटर में गुरुवार को हड़कंप मच गया। पहली पारी की परीक्षा के दौरान एक कंप्यूटर में अचानक आग लग गई, जिससे छात्रों में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की और आरोप लगाया कि इस गड़बड़ी से पेपर लीक होने की संभावना है।

पूरा मामला

देशभर में आयोजित CGLE 2025 की परीक्षा के बीकानेर केंद्र में सुबह की पाली शुरू होने के कुछ ही देर बाद कंप्यूटर में तकनीकी खराबी आई और धुआं निकलने लगा। आग को तुरंत बुझा दिया गया, लेकिन इस घटना ने परीक्षा की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। छात्रों का कहना है कि परीक्षा रोकने के बजाय इसे जारी रखा गया, जिससे अन्य छात्रों को नुकसान हो सकता है।

छात्रों का संदेह

छात्रों का मानना है कि कंप्यूटर में आग लगना किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है और इसे पेपर लीक करने के प्रयास से जोड़ा जा रहा है। छात्रों ने प्रशासन से पूरे पेपर को रद्द करने की मांग की है, ताकि सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके।

प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और केंद्र के स्टाफ से पूछताछ की। सेंटर पर ‘रेसिड्युअल’ (Residuary) का नोटिस चिपकाया गया है, जिसका अर्थ है कि प्रभावित परीक्षा सत्र को रद्द किया गया। पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारण और पेपर की गोपनीयता भंग हुई या नहीं, इसकी जांच कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें