
शिमला : जिला शिमला के रामपुर उपमण्डल में भद्राश से रोहड़ू की ओर जा रही एक कार शुक्रवार देर शाम खनाश धार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार (नंबर HP 27A-3990, ऑल्टो K10) को चला रहे कामा दोरजे पुत्र छतर सिंह, निवासी गांव व डाकघर नाको, तहसील पुह, जिला किन्नौर, अपने साथी तैनजिन के साथ भद्राश से रोहड़ू रोड की ओर जा रहे थे।
जैसे ही दोनों खनाश धार के समीप स्थित ‘लोवर पॉइंट’ पहुँचने वाले थे, अचानक कामा दोरजे कार पर से नियंत्रण खो बैठे। नियंत्रण बिगड़ते ही कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 60 से 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। गाड़ी गिरते ही जोरदार आवाज हुई और आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार चालक कामा दोरजे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर राहत कार्य शुरू किया और शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना की सूचना तैनजिन ने पुलिस को दी। इसके आधार पर थाना रामपुर में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला धारा 281, 125(a) और 106(1) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया है। प्रारंभिक जाँच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा कार चालक द्वारा वाहन को लापरवाही से चलाने के कारण हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।















