
मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अगवानपुर पुल पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया, जब फैक्ट्री कर्मचारियों को लेकर मुरादाबाद शहर आ रही एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में बस में सवार कुल 35 में से 25 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन सीओ कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारी मनीष सक्सेना व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए डायल 100 और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जिससे बस का नियंत्रण बिगड़ गया और यह हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।











