मथुरा में बड़ा हादसा: मजदूरों से भरी ट्रैवलर बस पलटी, 12 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

फरह, मथुरा। शुक्रवार को मजदूरों से भरी ट्रैवलर मिनी बस के आगे अचानक वाइक आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें बारह लोग घायल हो गए। सभी को फरह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा आगरा मथुरा हाइवे रोषू के पास शाम को हुआ।

बताया गया कि वाइक सवार शेरसिंह व उसका साथी विक्रम निवासी भीमनगर अपने गांव से फरह जा रहे थे वाइक सवारों ने बस को ओवरटेक किया और बस के आगे अचानक से आने से बस अनियंत्रित होकर पहले वाइक से टकराई, इसके बाद पलट गई।

हाइवे पर बस में चीख पुकार मच गई ओर हाइवे पर वाहनों के पहिये थम गए और जाम लग गया, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय पांडेय पुलिस बल के साथ मोके पर पहुचे ओर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया ।

बताया गया कि बस में सवार सभी लोग फतेहपुर दिल्ली के निवासी थे। और सभी कारपेंटर, इलेक्ट्रिशन आदि कार्य करने का काम करते है दिल्ली से आगरा किसी फाइव स्टार होटल में कार्य कर वापिस जा रहे थे। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया सभी के हल्की चोट आई है खबर लिखे जाने तक उनका फरह हॉस्पिटल पर इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर