महराजगंज में बड़ा हादसा : गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

भास्कर ब्यूरो


सिसवा बाजार, महराजगंज।   तड़के सुबह महराजगंज के सिसवा नगरपालिका परिसद के इंदिरा नगर वार्ड में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली व बाइक के आमने सामने की हुई भिड़ंत में बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।


जानकारी के मुताबिक नगर पालिका सिसवा के बिजापार इंदिरा नगर वार्ड के कर्बला टोला निवासी 23 वर्षीय शहजाद व 22 वर्षीय मोनू जो आपस में बहनोई व साले हैं। दोनों सोमवार को भोर में चौराहे पर बाइक से चाय पीने के लिए आए थे। लगभग साढ़े छह बजे दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर को जा रहे थे। मौजूद लोगों के अनुसार दोनों जैसे ही खेखडा पुल के करीब पहुंचे कि तभी चिउटहा की तरफ से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गए जिससे मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। जब तक लोगों की भीड़ जुटती तब तक दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज मय फोर्स पहुंचकर ट्रैक्टर चालक व ट्राली ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर कार्यवाही में जुट गए।


बात चीत के दौरान चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने बताया कि  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन