लुधियाना में बड़ा हादसा : ग्राउंड फ्लोर के ऊन गोदाम में लगी आग ; दादी-पोते की मौत

लुधियाना (पंजाब) : लुधियाना के भारत नगर चौक के पास स्थित मोहल्ले में बुधवार सुबह होजरी कारोबारियों रजत चोपड़ा और राजन चोपड़ा के घर के नीचे बने गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में काले धुएं से हड़कंप मच गया। इस घटना में रजत चोपड़ा की 70 वर्षीय मां सुधा रानी और परिवार का 17 वर्षीय बेटा गर्व दम घुटने से गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगी थी।

गोदाम में लगी आग
चोपड़ा इंडस्ट्री, होजरी और निधि कलेक्शन के मालिक रजत और राजन चोपड़ा दो सगे भाई हैं। उनका परिवार घर की पहली और दूसरी मंजिल पर रहता है, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर उनका ऊन का गोदाम है। रोजाना सुबह रजत चोपड़ा मंदिर से लौटकर गोदाम खोलते हैं। बुधवार की सुबह भी उन्होंने रूटीन के अनुसार गोदाम खोला, तभी आग की बदबू आई और आग तेजी से फैल गई।

परिवार ने भागकर बचाई जान
घबराए परिवार के सदस्यों ने तुरंत शोर मचाया और नीचे आकर अपनी जान बचाई। लेकिन पहली मंजिल पर मौजूद सुधा रानी और सेकेंड फ्लोर पर सो रहे बेटा गर्व को आग ने घेर लिया। फायर ब्रिगेड टीम ने हिम्मत दिखाते हुए पानी डालकर आग को नियंत्रित किया। टीम ने पहले सुधा रानी को सुरक्षित उतारा और फिर दरवाजा तोड़कर गर्व को भी नीचे लाया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

आग पर काबू
फायर ब्रिगेड ने सभी स्टेशनों से गाड़ियां मंगाकर बीस से 22 गाड़ियों से पानी डालकर करीब चार घंटे में आग पर नियंत्रण पाया। प्रारंभिक तौर पर आग शार्ट सर्किट से लगने का अनुमान है। बाकी जांच जारी है, और पूरी घटना के तथ्य सामने आने पर ही अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़े – शिमला जिले में 550 युवाओं को आपदा मित्र योजना के तहत किया जाएगा प्रशिक्षित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें