हाथरस में बड़ा हादसा: पिकअप और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में तीन की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हाथरस। सासनी कोतवाली क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ रोड स्थित श्री हनुमान जी पुलिस चौकी क्षेत्र में बीती रात एक तेज रफ्तार मैक्स ने एक बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना से मृतकों के परिजनों में भारी कोहराम मच गया है और गांव में भारी मातम छा गया है।कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला फतेला निवासी करीब 70 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र नौबत सिंह कुशवाहा और करीब 60 वर्षीय मेवाराम कुशवाहा पुत्र हीरा सिंह तथा गांव विघैपुर निवासी करीब 35 वर्षीय गीतम सिंह चौधरी पुत्र श्रीपाल सिंह के साथ अलीगढ़ आंखों का उपचार कराने गये थे। जहां से कल देर रात्रि करीब 9:30 बजे उक्त तीनों एक बाइक हीरो होंडा शाइन संख्या यूपी 86 एएम/ 7868 पर पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे।

बताते हैं कि जैसे ही बाइक सवार श्री हनुमान जी पुलिस चौकी क्षेत्र में गांव घाना मोड पर शांतिवन के सामने जैसे ही पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक टाटा मैजिक छोटा हाथी संख्या यूपी 81 डीटी/ 4127 के अज्ञात चालक ने तेजी में लापरवाही से बाइक में सामने से टक्कर मार दी ।जिससे तीनों व्यक्ति सड़क पर गिर गये और बाइक सवार पूरन सिंह और गीतम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि मेवाराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां से उपचार के लिए मेवाराम को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया और उपचार के दौरान घायल मेवाराम ने भी दम तोड़ दिया। तीन व्यक्तियों की मौत से उनके परिवारों में जहाँ भारी करुण क्रंदन मच गया है।वहीं गांव में मातम छा गया है। उधर घटना के बाद मौका पाते ही टाटा मैजिक चालक मौके से फरार हो गया।।

पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। आज शाम परिजनों ने मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की रिपोर्ट हेतु सरनाम सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी नगला फतेला द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई