हाथरस में देर रात बड़ा हादसा: अनियंत्रित मैक्स पलटी, ड्राइवर-क्लीनर बाल-बाल बचे

Hathras : हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अलीगढ़ से एटा की ओर जा रही मैक्स गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलटकर सड़क पर बिखर गई। यह दुर्घटना रात करीब 1:30 बजे मुगलगढ़ी के पास हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, ड्राइवर को अचानक झपकी आने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैक्स का अगला पहिया अलग होकर दूर जा गिरा और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल ड्राइवर व क्लीनर को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया। कुछ ही देर में हाइवे सहायता टीम, एम्बुलेंस और क्रेन भी घटनास्थल पर पहुँच गईं। क्रेन की मदद से पलटी हुई गाड़ी को हटाकर सड़क पर यातायात बहाल किया गया।

गनीमत रही कि दोनों घायलों की जान बच गई और उन्हें केवल हल्की चोटें आईं। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन व्यवस्था जल्द ही सामान्य कर दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें