बिजनौर में बड़ा हादसा : चेयरमैन अब्दुल मन्नान की बहन की स्कॉर्पियो पलटी, तीन घायल

किरतपुर, बिजनौर। बिजनौर–नजीबाबाद हाईवे पर अचानक अनियंत्रित हुई गाड़ी पलटी। गाड़ी को जेसीबी से सीधा कराया गया। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बुधवार सुबह नगर पालिका परिषद किरतपुर के चेयरमैन अब्दुल मन्नान की बहन रिजवाना एडवोकेट की स्कॉर्पियो (UP-20 BQ 4013) बिजनौर–नजीबाबाद हाईवे पर रूचिवीरा एनक्लेव के पास पलट जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे में रिजवाना एडवोकेट (उम्र लगभग 50 वर्ष), ड्राइवर वासिद और कार में सवार शाहबाज गंभीर रूप से घायल हुए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब साढ़े ग्यारह बजे रिजवाना एडवोकेट किरतपुर से बिजनौर की ओर जा रही थीं। रास्ते में ड्राइवर वासिद को अचानक झपकी आने से वाहन बेकाबू हो गया। ड्राइवर के मुताबिक ब्रेक की जगह गलती से पैर एक्सीलेटर पर चला गया, जिससे गाड़ी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन कई बार उछला और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद वाहन को सड़क से हटाने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता ली गई। जेसीबी से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को सीधा कर सड़क किनारे किया गया, जिसके बाद हाईवे पर चल रहा यातायात सामान्य हो सका।

सूचना मिलते ही चेयरमैन के भाई फैजान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बिजनौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने बताया कि “किसी भी प्रकार का जान का खतरा नहीं है। डॉक्टरों ने बताया है कि मेरी बहन रिजवाना की एक हड्डी टूट गई है, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है।”

घटना के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर तेज रफ्तार और ड्राइवरों को झपकी आने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिन पर रोक लगाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े : ‘SIR का काम पूरा करो… वरना…’, कानूनगो ने लेखपाल BLO को दी धमकी… शादी से एक दिन पहले ही दे दी जान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें