
देवा थाना क्षेत्र की दिल दहला देने वाली वारदात, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र के टेराकला गांव में गुरुवार शाम अचानक ऐसा मंजर सामने आया जिसने पूरे गांव को दहला दिया। तालाब किनारे अचानक उठी चीख-पुकार से गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने दौड़कर देखा तो दो युवक पानी में डूबते नज़र आए। देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में समा गए।
घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। हर कोई तालाब की ओर भागा। डूबने वालों की पहचान मोहम्मद आरिफ अली उर्फ चांद बाबू (24 वर्ष) पुत्र वारिस अली और अंशू (20 वर्ष) पुत्र संजू प्रजापति के रूप में हुई है। एक मुस्लिम परिवार का होनहार बेटा और दूसरा प्रजापति समाज का जवान दोनों की अचानक मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया।

परिजनों की चीखें और मातम ने माहौल को और ज्यादा ग़मगीन कर दिया। मौके पर जुटी भीड़ में हर किसी के चेहरे पर दहशत और हैरानी साफ झलक रही थी। सवाल उठ रहे हैं आखिर दोनों युवक तालाब में कैसे उतरे ? क्या यह हादसा है या इसके पीछे कोई रहस्य छुपा है ?
घटना की जानकारी मिलते ही देवा थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत गोताखोरों को बुलाया और ग्रामीणों को तलाश में जुटा दिया। घंटों बीतने के बावजूद दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला, जिससे गांव में बेचैनी और बढ़ गई है।
गांव के लोग एक स्वर में कह रहे हैं कि टेराकला की यह घटना सिर्फ हादसा नहीं बल्कि रहस्य है, जिसका सच पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से ही सामने आएगा।
तालाब किनारे अब भी भारी भीड़ जुटी हुई है। मातम और दहशत के बीच यही चर्चा गूंज रही है दोनों युवक आखिर कैसे डूबे।