अमृतसर में बड़ा हादसा : ढही चार मंजिला इमारत, कई मजदूर मलबे में दबे

अमृतसर (पंजाब) : अमृतसर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब शहर के टाहली वाला चौक स्थित कितीया वाला बाजार में चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इमारत की चौथी मंजिल पर लेंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक लेंटर का हिस्सा नीचे आ गिरा और देखते ही देखते पूरा ढांचा ढह गया। उस समय चौथी मंजिल के साथ-साथ तीसरी मंजिल और ग्राउंड फ्लोर पर भी मिस्त्री और मजदूर काम कर रहे थे, जो मलबे की चपेट में आ गए। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज धमाके की आवाज के साथ लेंटर नीचे गिरा, जिससे धूल का गुबार फैल गया और बाजार में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। मलबे के नीचे दबने से एक मिस्त्री और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे एक अन्य मिस्त्री के ऊपर ईंटें और कंक्रीट आ गिरीं।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। सरियों को कटर से काटकर और मलबा हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही थाना बी-डिवीजन पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों ने साफ किया है कि यदि लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें